Blog
जबलपुर जिले की आदिवासी बहुल सीट सिहोरा विधानसभा में कांग्रेस की एकता ठाकुर के सामने भाजपा के संतोष बरकड़े, युवाओं के बीज मुकाबला
Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki Report
जबलपुर- जिले की विधानसभा सीटों में से एक सिहोरा विधानसभा का चुनाव इस बार इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि भाजपा ने अपने गढ़ में इस बार प्रत्याशी को बदला है। भाजपा ने संतोष बरकड़े को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने एकता ठाकुर को टिकट दिया है। मध्यप्रदेश में सरकार उसी की बनती है जिसके साथ आदिवासी होते हैं।
एकता ठाकुर
37 साल की पोस्ट ग्रेजुएट कांग्रेस प्रत्याशी एकता ठाकुर वर्तमान में जिला पंचायत की सदस्य हैं। 2004 में छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की थी। वे एनएसयूआई में 2007 से 2008 तक प्रदेश समन्वयक रही। एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव भी रहीं। आदिवाससी इलाके में अच्छी पकड़ होने के कारण और युवा होने के कारण यह टिकट मिला है।
संतोष बरकड़े
आदिवासी युवा नेता हैं और जबलपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष भी हैं। आदिवासियों में अच्छी पकड़ होने के कारण उन्हें यह टिकट दिया गया है। सिहोरा विधानसभा भाजपा का गढ़ है।
मुख्य मुद्दे




