क्राईम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त 4 गिरफ्तार 1300 नग नशीले इंजैक्शन कीमती लगभग डेढ़ लाख रूपये के एवं 4 मोबाईल तथा 2 दुपहिया वाहन जप्त
कलयुग की कलम से राकेश यादव

क्राईम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त 4 गिरफ्तार 1300 नग नशीले इंजैक्शन कीमती लगभग डेढ़ लाख रूपये के एवं 4 मोबाईल तथा 2 दुपहिया वाहन जप्त
कलयुग की कलम जबलपुर-पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्राचं एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1300 नशीले इंजैक्शन कीमती लगभग डेढ लाख रूपये के जप्त किये गये है।
दिनॉक 6-02-2025 की देर रात्रि क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम को चैकिंग के दौरान नेशनल धर्मकांटा के पास बायी गली में एक पल्सर मोटर सायकिल पर 2 व्यक्ति एवं एक व्यक्ति एक्सिस लिये दिखे, तीनों पुलिस को देखकर भागने लगे, आचरण संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा, तीनों से नाम पता पूछने पर मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम तौहीद अंसारी उम्र 35 वर्ष निवासी सुलेमानी मस्जिद के पास चांदनी चौक हनुमानताल एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने मोह. वसीम उम्र 34 वर्ष निवासी मुबीनपुरा तलैया गोहलपुर तथा एक्सिस के चालक ने अपना नाम जीशान अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी नूरानी मस्जिद के पास बहोराबाग हनुमानताल बताये । तलाशी लेने पर पल्सर मोटर सायकिल मे टंगे थैले तथा एक्सिस की डिक्की मे मिले पॉलीथीन के अंदर फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन 300 नग एवं बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन 300 नग रखे मिले। तीनों आरोपियों के कब्जे से फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन एवं बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन कुल 600 नग प्रतिबंधित नशीले इंजैक्शन एवं 3 मोबाईल तथा काले रंगे की पल्सर मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एम 4882 तथा सफेद रंग की एक्सिस क्रमाक एमपी 20 एस एस 5374 जप्त करते हुये नशीले इंजैक्शनों के सम्बंध में पूछताछ करने पर तौहीद अंसारी ने अपने घर में और नशीले इंजैक्शन रखा होना बताते हुये बताया कि मालवीय चौक के पास स्थित मनीष स्टेशनरी मे अमीन अंसारी निवासी छोटी ओमती द्वारा उक्त इंजैशन दिये थे, वसीत ने भी छोटी ओमती निवासी आमीन से थोक में इंजैक्शन खरीदकर फुटकर में नशीले इंजैक्शन बेचना बताया। तौहीद की निशादेही पर घर पर रखे 700 नग नशीले इंजैक्शन जप्त करते हुये आरोपी आमीन अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी कोठी मेडिकल के पास ओमती को सरगर्मी से तलाश करते हुये अभिरक्षा मे लेकर चारों आरोपियेां के विरूद्ध धारा 8/22 , 8/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट तथा 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 1949 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका:-*
नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने में उप निरीक्षक सत्यनारायण कुशवाह, प्रधान आरक्षक धरमाजी, जितेन्द्र, आशीष आरक्षक समरेन्द्र, दिनेश, संजय, अमित पटेल, अभय इनवाती, , थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह , प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, अटल जंघेला, आरक्षक सत्यसेन, आषुतोष, राजेश, त्रिलोक पारधी, जितेन्द्र दुबे, विनय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।




