Blog

बम्हनी सात दिनों से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर ग्रामीण परेशान जिम्मेदार अधिकारी नियमों का हवाला देकर मौन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

बम्हनी सात दिनों से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर ग्रामीण परेशान जिम्मेदार अधिकारी नियमों का हवाला देकर मौन

ढीमरखेड़ा उमरिया पान-ग्राम पंचायत बम्हनी के वार्ड क्रमांक 1 का पिछले 7 दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसकी जानकारी जलने के तुरंत बाद ही उमरिया पान एमपीबी के सहायक अभियंता चंचल गुप्ता जी को अवगत करा दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया गर्मी मे चुरने को मजबूर है ग्राम वासी ग्राम वासियों का कहना है कि हम लोग तो समय पर बिजली का भुगतान भी समय पर करते हैं इसके बावजूद भी वरिष्ठ अधिकारी नियमों का हवाला देकर शांत बैठे हैं एरिया के लाइन मेन ने तात्कालिक व्यवस्था के रूप में दूसरी जगह से कनेक्शन किया है वह भी ऐसा है कि उससे तेज तो मोमबत्तियां जलती हैं पंखा कूलर ऐसे घूमते हैं कि जैसे कोई व्यक्ति पीछे से धक्का लगा रहा हो गाड़ी में

ट्रांसफार्मर जलने का कारण यह भी है कि 25 के वी के ट्रांसफार्मर में क्षमता से अधिक भार दिया जा रहा है जो कनेक्शन लिया है वह तो ठीक है लेकिन जो अवैध रूप से ट्रांसफार्मर में मकड़ जाल की तरह अंटिया फंसाए हुए हैं जिससे कभी भी साथ सर्किट होने से हादसे की आशंका भी बनी रहती है ऐसे लोगों को चिन्हित कर बिजली विभाग को उनके ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए

Related Articles

Back to top button