कटनी- मध्यप्रदेश के कटनी जिले के कैमोर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देने वाली बड़ी वारदात सामने आई है। एसीसी गेस्ट हाउस के पास अज्ञात हमलावरों ने सुबह करीब 11.30 बजे बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश रजक को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल न गया है। पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए भारी बल तैनात कर दिया है। यह कैमोर क्षेत्र में पहली बार गोलीकांड की घटना है, जिसने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और जांच जारी है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं तथा स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।