प्रशासनमध्यप्रदेश

सब जेल सिहोरा में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कार्यक्रम संपन्न 79 बंदियों की HIV एवं सिफिलिस जांच, सभी रिपोर्ट नॉन-रिएक्टिव — भेदभाव मिटाने का संदेश

कलयुग की कलम से राकेश यादव

सब जेल सिहोरा में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कार्यक्रम संपन्न 79 बंदियों की HIV एवं सिफिलिस जांच, सभी रिपोर्ट नॉन-रिएक्टिव — भेदभाव मिटाने का संदेश

कलयुग की कलम सिहोरा – विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अंतर्गत 6 दिसंबर को सब जेल सिहोरा में जागृति युवा मंच समिति (टीआई प्रोजेक्ट) द्वारा HIV एवं सिफिलिस जागरूकता व स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य HIV/AIDS के प्रति सही जानकारी देना, भ्रांतियां दूर करना तथा संक्रमितों के प्रति भेदभाव रहित समाज निर्माण का संदेश पहुंचाना रहा। इस दौरान जेल में बंद 79 कैदियों की स्क्रीनिंग की गई और सभी रिपोर्ट नॉन-रिएक्टिव पाई गईं, जो जागरूकता एवं स्वास्थ्य सतर्कता का सकारात्मक परिणाम माना गया।

परियोजना प्रबंधक मनीषा पटेल ने कहा कि HIV संक्रमण से बचाव का सबसे बड़ा माध्यम जानकारी है। उन्होंने सुरक्षित व्यवहार, समय पर जांच, उपचार की उपलब्ध सेवाओं एवं HIV संक्रमित व्यक्ति के प्रति संवेदनशील रवैये पर जोर दिया। पीयर एजुकेटर अब्दुल, सत्तार और तुषार ने आसान भाषा में जागरूकता संदेश साझा किए, वहीं जेल इंटरवेंशन नितेश लखेरा ने HIV संक्रमण से जुड़े भ्रम व मिथकों का स्पष्ट खंडन किया।

जेलर दिलीप नायक ने HIV एक्ट 2017 का उल्लेख करते हुए कहा कि संक्रमित व्यक्ति का गोपनीय अधिकार सुरक्षित रखना तथा उसे समान व्यवहार देना हर संस्था की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्क्रीनिंग के लिए अनुमति प्रदान कर इस पहल को आगे बढ़ाने का समर्थन किया।

कार्यक्रम के दौरान बंदियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, साथ ही प्रेरणा व खेल भावना बढ़ाने हेतु बैडमिंटन किट भेंट की गई। आयोजन में फार्मासिस्ट रोशनी गौर, काउंसलर आयुषी ताम्रकार, जय किशन केवट, आउटरीच स्टाफ प्रेमशंकर पनोरिया, नितेश शाहू, अब्दुल रहीम, सत्तार, तुषार, तथा समाजसेविका आयुषी साहू सहित पूरी टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही।इस स्वास्थ्य पहल ने जेल परिसर में जागरूकता बढ़ाने के साथ मानवता, समानता और स्वास्थ्य सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button