प्रशासनमध्यप्रदेश

शासन के निर्देशानुसार शासकीय शालाओं में छात्र छात्राओं को लगाया जा रहा डीपीटी, टी.डी. का टीका

कलयुग की कलम से राकेश यादव

शासन के निर्देशानुसार शासकीय शालाओं में छात्र छात्राओं को लगाया जा रहा डीपीटी, टी.डी. का टीका

बीमारी से डरें, टीके से नहीं

प्रथम चरण में माह अगस्त में 22 एवं 29 अगस्त 2024 को चलेगा डी.पी.टी/टी.बी. टीकाकरण अभियान

कलयुग की कलम कटनी-शासकीय शालाओं में कक्षा-1, कक्षा 5 एवं कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को लगेगा डीपीटी, टी.डी. का टीका शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश के साथ-साथ कटनी जिले में डी.पी.टी, टी.बी. टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। चिन्हित शासकीय शालाओं में कक्षा-5 (10 वर्ष) एवं कक्षा-11 (16 वर्ष) के छात्र-छात्राओं को टी.डी. का टीका लगाया जा रहा है।

प्रथम चरण में माह अगस्त में शेष दो दिवस 22 एवं 29 अगस्त 2024 को कार्ययोजना अनुसार चिन्हित शासकीय शालाओं में कक्षा-5 (10 वर्ष) एवं कक्षा-11 (16 वर्ष) के छात्र-छात्राओं को टी.डी. का टीका लगाया जाएगा, जिससे बच्चों में होने वाली डिप्थीरिया (गलघोंटू), परट्यूसिस (काली खांसी), टिटनेस घातक एवं जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान की जा सके।

Related Articles

Back to top button