मध्यप्रदेश

कटनी जिले के उमरियापान सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, उपभोक्ताओं में आक्रोश

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी/उमरियापान- कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड के उमरियापान सहित ग्रामीण क्षेत्र में हो रही अनियमित बिजली कटौती और लो बोल्टेज बिजली से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण उमस भरी गर्मी में दिन की कटौती के अलावा रात को भी की जा रही अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी है। लोगों को न तो दिन और ना ही रात में बिजली मिल रही है।

उमरियापान समेत ग्रामीण इलाकों में कोई दिन या रात ऐसा नहीं बीत रहा जिस दिन ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती नहीं की जा रही हो। भले ही सरकार ने पूरे प्रदेश में सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग को निर्देशित किया है, बावजूद इसके विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। रात में बिजली गुल रहने के कारण ग्रामीणों को मच्छरों का प्रकोप सहन करना पड़ रहा है। ग्रामीण गर्मी और मच्छरों से परेशान हैं। बिजली के कई घंटों तक अघोषित कटौती से ग्रामीणों के अन्य कामकाज भी प्रभावित हो रहे है। भीषण गर्मी में दिन-रात अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगों को रात में सोने को भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीण अंचलों में अगर बिजली आ भी रही तो इतना लो बोल्टेज रह रहा कि बल्ब और पंखे भी नहीं चल पा रहा इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है तो वही बिजली विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा।

Related Articles

Back to top button