प्रशासनमध्यप्रदेश

एमपी में फिर महिला के साथ बर्बरता, पति के साथ मिलकर देवर और जेठ ने महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

बता दें कि ये शर्मसार कर देने वाली घटना जिले के अंतर्गत आने वाले सोरवा थाना इलाके की है। मामले को लेकर अलीराजपुर एसपी राजेश व्यास का कहना है कि विवाहिता पर चरित्र शंका में उसके पति, जेठ और देवर ने उसके साथ सार्वजनिक स्थान पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देते हुए बर्बरता की है। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सभी आरोपी विवाहिता से मारपीट के साथ-साथ गाली-गलौज कर उसे अपमानित कर रहे है।

सामने आए वीडियो में साफतौर पर नजर आया कि किस तरह पीड़िता से गाली-गलौच कर उसे डंडे से पीटा जा रहा है, जबकि मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन कर घटना की वीडियो बनाने में जुटे हैं। एसपी के अनुसार, घटनाक्रम का वीडियो कल संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

महिला से मारपीट का वीडियो वायरल

Related Articles

Back to top button