मध्यप्रदेश
कटनी जिले में बाकल पुलिस ने 2 शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, कटनी, रीठी, सिहोरा और जबलपुर से चुराईं 7 मोटर सायकल जप्त
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
कटनी- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा चलाए गए कांबिंग गस्त के दौरान बाकल पुलिस के हत्थे चोरों की मंडली लगी है। बाकल पुलिस ने दो ऐसे चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिन्होंने कटनी, रीठी के अलावा सिहोरा और जबलपुर में भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए चोरों से लगभग चार लाख रुपए कीमत के 7 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।
बाकल थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि शनिवार रात को कांबिंग गस्त की जा रही थी। इसी दौरान ग्राम खुर्सी मोड में दो लड़के बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल लेकर पटोरी मझगवां तरफ से आते हुए दिखाई दिए। जिनको रोक कर मोटरसाइकिल सम्बंधित कागजात पूछा गया जिस पर मोटरसाइकिल लेकर जा रहे रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम गुरुजीकला निवासी 20 वर्षीय मनीष लोधी पिता रामचरण लोधी एवं बाकल थाना अंतर्गत ग्राम प्रकार निवासी 19 वर्षीय मंजू बर्मन पिता काजू बर्मन द्वारा नहीं दिखाया गया। संदेह हुआ तो बाइक की चेचिस नंबर के आधार पर बाइक के संबंध में सूचना एकत्र की गई। जांच में चोरी की बाइक होने की बात सामने आई।

जिस पर पूछताछ में दोनों चोरों ने बताया कि वे दोनों मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने साथ मिलकर रीठी क्षेत्र से तीन मोटरसाइकिल, कटनी से दो और सिहोरा तथा जबलपुर से एक-एक मोटरसाइकिल बीते दिनों में चोरी की है। दोनों चोरों ने बताया की इन दोनों मोटरसाइकिलों के अलावा पांच अन्य मोटरसाइकिल ग्राम छुरिया में उन्होंने छुपा कर रखी है। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। चोरों ने यह भी बताया कि आज अगर वे पकडे नहीं जाते तो फिर चोरी की सभी मोटरसाइकिल वे आज रात को ही बेच देते। जप्त की गई सातों मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में दो अन्य संदेहियो से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।




