नर्मदा नहर के किनारे पानी में उतराता मिला युवक पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को पानी से निकलवा कर देखा तो सांसे चल रही थी पुलिस ने देर ना करते हुए अस्पताल में कराया भर्ती
कलयुग की कलम से राकेश यादव
नर्मदा नहर के किनारे पानी में उतराता मिला युवक पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को पानी से निकलवा कर देखा तो सांसे चल रही थी पुलिस ने देर ना करते हुए अस्पताल में कराया भर्ती
कलयुग की कलम उमरिया पान -उमरिया पान नर्मदा नहर के किनारे भरे पानी में एक युवक उतराता हुआ मिला थाना उमरिया पान में पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली की हरदी मोड़ नहर के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में डूबा हुआ है।
पुलिस की सजकता से बची युवक क जान

सूचना पर तत्काल उमरिया पान थाान प्रभारी सिद्धार्थ राय द्वारा पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंचा कर उक्त व्यक्ति को पानी से निकाला गया तो व्यक्ति की धड़कन चलना महसूस की गई । जिसे 100 डायल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा गया । जिसे डॉक्टर के द्वारा जीवित अवस्था में होना बताया गया जब व्यक्ति होश में आया जिसका नाम पता पूछा गया जिसने अपना संतोष पटेल पिता संत राम पटेल निवासी उम्र 37 वर्ष झिन्ना पिपरिया थाना ढीमरखेड़ा का होगा बताया। उक्त कार्यवाही में उमरिया पान पुलिस की अहम सराहनीय भूमिका रही।




