Blogमध्यप्रदेश

एमपी में यहां अतिक्रमण हटाने गए वन अमले पर भीड़ ने कर दिया पत्थरों से हमला, कई घायल, एक ही हालत गंभीर

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शुक्रवार को ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक वनकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया है। वनकर्मी को बेहोश अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यही नहीं कई वनकर्मियों को मारपीट के कारण चोटें भी आई हैं।

आपको बता दें कि, ये पूरा घटनाक्रम खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाली गुड़ी खेड़ा रेंज के सीताबेड़ी इलाके में उस समय घटी, जब यहां वन विभाग की टीम अतिक्रमण रोधी कार्रवाई करने पहुंची थी। इसी दौरान नाराज ग्रामीणों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

पूरी घटना पिपलोद थाना क्षेत्र के सोमेश्वर इलाके की है। सोमेश्वर में अतिक्रमण हटाने के लिए फॉरेस्ट टीम पहुंची थी। इस दौरान अतिक्रमण तो नहीं हटाया गया, पर जेसीबी चलाकर खुदाई की जा रही थी, तभी पीछे से अचानक मौके पर आए कुछ ग्रामीणों ने वन्य टीम पर हमला कर दिया। कुछ फॉरेस्ट कर्मचारियों को पत्थर भी लगे हैं। एक कर्मचारी को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसे खंडवा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button