मध्यप्रदेश
मझगवां के महगवां सतधारा गांव में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 18 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल हुई खाक
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
सिहोरा- महगवां सतधारा गांव में बुधवार दोपहर को खेत में बिजली के खम्भे में शार्ट सर्किट की चिंगारी ने आग पकड़ ली। खेत में कटने के लिए खडी गेंहू की फसल आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते करीब 18 एकड में लगी गेंहू की फसल राख में बदल गई। फसल बचाने के लिए किसानों ने जी तोड कोशिश की, लेकिन समय पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। अग्नि हादसे में करीब 15 किसानों को लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे पटवारी ने पंचनामा तैयार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक महगवां सतधारा गांव में दोपहर दो बजे खेत में लगे बिजली के पोल में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी गेहूं की बालियों में जा गिरी। चिंगारी ने खेत में लगी गेंहू की खडी फसल को अपनी आगोश में ले लिया। आग लगने की खबर लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने को प्रयास किया, लेकिन आग लगातार बढती चली गई। सिहोरा फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची जरूर, लेकिन तब तक आग ने 18 एकड में लगी फसल को राख में तब्दील कर दिया।






