प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को 273 युवाओं का हुआ प्राथमिक चयन स्वरोजगार हेतु 14 आवेदकों को वितरित किये 89 लाख से अधिक के ऋण स्वीकृति पत्र
कलयुग की कलम से राकेश यादव

प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को 273 युवाओं का हुआ प्राथमिक चयन स्वरोजगार हेतु 14 आवेदकों को वितरित किये 89 लाख से अधिक के ऋण स्वीकृति पत्र
KKK NEWS KATNI– जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने तथा एक छत के नीचे रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास स्थित उर्वशी होटल में एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले (युवा संगम) का आयोजन किया गया। यह मेला जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं शासकीय आई.टी.आई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
मेले में मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री पवन मित्तल, प्रदेश स्तरीय लघु उद्योग संघ के उपाध्यक्ष श्री सुधीर मिश्रा एवं एमपीआरडीसी जबलपुर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अनिल राठौर (आईएएस) के द्वारा युवा संगम मेले का उदघाटन किया गया।
मेले में निजी क्षेत्र की 16 कम्पनियों से 763 रिक्तियां प्राप्त हुई। मेले में 430 आवेदकों के द्वारा पंजीयन कराया गया जिसमें से राव्या वर्कफोर्स प्रा.लि. लखनउ द्वारा 50, ग्रोफास्ट अर्गेनिक जबलपुर द्वारा 15, एलआईसी कटनी द्वारा 17, प्रधानमंत्री कैशल विकास केन्द्र द्वारा 37, वर्धमान टेक्स्टाईल्स द्वारा 13, आईडीएफसी बैंक कटनी द्वारा 15, अडानी स्केल डेवलपमेन्ट कटनी द्वारा 65, फ्रीडम एम्ल्पॉयबिलिटी एकेडमी द्वारा 5, प्रथम एजुकेश्न द्वारा 13, प्रीमियर रिफेटीज द्वारा 7, लावा मोबाईल इंटरनेनल द्वारा 36 सहित कुल 273 आवदकों का प्राथमिक चयन किया गया ।
वहीं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री हरसिमरत कौर के द्वारा स्वरोजगार हेतु 14 आवेदकों को 89 लाख 80 हजार के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।
युवा संगम मेले में स्वास्थ परीक्षण हेतु मेडिकल टीम के द्वारा 56 आवेदकों का मेडिकल परीक्षण किया गया। साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला अंत्यावसायी विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंन्द्र द्वारा उपस्थित आवेदकों को स्वरोजगार से संबंधित जानकारी भी प्रदाय की गई।
मेले में पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री नरेन्द्र बड़केड़कर द्वारा तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार से संबंधित जानकारी प्रदाय की गई। वहीं मनोरमा मनोरिया द्वारा लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, इस संबंध में बताया गया। जबकि अनुराग हर्ष द्वारा स्टार्टअप के सबंध में जानकारी दी गई तथा शाशांक द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संबंधित जानकारी दी गई मेले में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक ज्योति सिंह, अनामिका जैन राजेश पटेल, संतोष शिवहरे, असित वर्मा, शासकीय आई. टी. आई कटनी प्रचार्य देवेश मिश्रा, अंत्यावसायी से कैलाश साहू, चिकित्सा विभाग से माधुरी शिवहरे एवं उद्यानिकी विभाग, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का समस्त् स्टाफ उपस्थित रहा।




