प्रशासनमध्यप्रदेश

विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रतिभा का जलवा जिला शिक्षा केंद्र कटनी में दिव्यांग बच्चों की सामर्थ्य प्रदर्शन प्रतियोगिता, 200 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया कौशल

कलयुग की कलम से राकेश यादव

 विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रतिभा का जलवा जिला शिक्षा केंद्र कटनी में दिव्यांग बच्चों की सामर्थ्य प्रदर्शन प्रतियोगिता, 200 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया कौशल

कलयुग की कलम कटनी – विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला शिक्षा केंद्र में आयोजित सामर्थ्य प्रदर्शन प्रतियोगिता दिव्यांग बच्चों की अदम्य इच्छाशक्ति और प्रतिभा का अनूठा मंच बनी। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देशन एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरसिमरनप्रीत कौर की उपस्थिति में हुए इस आयोजन में जिले के सभी विकासखंडों से आए लगभग 200 दिव्यांग विद्यार्थियों ने खेल और सांस्कृतिक प्रतिभाओं से सभी का मन मोह लिया। बच्चों के साथ अभिभावक व शिक्षक भी उत्साह के साथ सहभागिता करते नजर आए।

प्रतियोगिता में क्रिकेट, कंचा-चम्मच दौड़, बोची-बॉल और म्यूजिकल चेयर जैसे रोचक खेलों का आयोजन हुआ, वहीं चित्रकला, रंगोली, नृत्य, गायन एवं मेहंदी प्रतियोगिता ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भरे। सक्षम छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत लाठी प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा और दर्शकों ने तालियों के साथ उनका उत्साह बढ़ाया।

टीम प्रतियोगिताओं में क्रिकेट में जिला शिक्षा केंद्र कटनी की टीम विजेता रही, जबकि सक्षम छात्रावास उपविजेता बना। बोची-बॉल में दोनों स्थान सक्षम छात्रावास ने अपने नाम किए।

समारोह में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक टंडन ने अध्यक्षता की, जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन जिला न्यायालय मजिस्ट्रेट सुमित शर्मा द्वारा किया गया। अतिथियों ने विजेता विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अध्यक्ष दीपक टंडन ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का साहस और प्रदर्शन प्रेरणा देने वाला है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का संचालन एपीसी-IED अनिल त्रिपाठी एवं साईटसेवर्स इंडिया के जिला प्रमुख भरत पटेल ने किया। इस अवसर पर प्रेमनारायण तिवारी, प्रियवित्ता विस्वाश, रोशनी मैडम, ग्लेडिस मैडम, अखिलेश द्विवेदी, अनिल यादव, आशीष गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, अजय मिश्रा, मार्तंड सिंह राजपूत, उमाशंकर सैनी तथा बीआरसी कटनी मनोज गौतम उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Back to top button