मध्यप्रदेश

जमकर हुई अनियमितताएं सड़क से उखड़ने लगा डामर, गिट्टियां भी आने लगी बाहर, ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का लगाया आरोप,टोला मोड़ से बरेली गांव को जोड़ने वाली सड़क का मामला एक करोड़ की सड़क पर दिखने लगी भ्रष्टाचार की दरारेंएक करोड़ की सड़क पर दिखने लगी भ्रष्टाचार की दरारे

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जमकर  हुई अनियमितताएं सड़क से उखड़ने लगा डामर, गिट्टियां भी आने लगी बाहर, ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का लगाया आरोप,टोला मोड़ से बरेली गांव को जोड़ने वाली सड़क का मामला एक करोड़ की सड़क पर दिखने लगी भ्रष्टाचार की दरारेंएक करोड़ की सड़क पर दिखने लगी भ्रष्टाचार की दरारे

KKK NEWS

मध्य प्रदेश कटनी उमरिया :- टोला मोड़ से भरभरा आश्रम होते हुए बरेली गांव को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में जमकर अनियमितताएं बरती गई है। सड़क निर्माण में अभी से भ्रष्टाचार की दरारें दिखने लगी है। नव निर्मित सड़क में जगह-जगह आई दरारों के कारण गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।हालांकि सड़क के निर्माण में ठेकेदार द्वारा कोताही बरते जाने के आरोप पहले भी लग चुके है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया।लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी)के जिम्मेदार अधिकारी भी इससे अनजान रहे।

हासिल जानकारी के मुताबिक टोला मोड़ से बरेली गांव तक दो किलोमीटर की सड़क करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई। सड़क बने हुए सप्ताह भर भी नहीं बीते और उसमें दरार दिखने लगी है।सड़क पर लगा डामर भी उखड़ने लगा है। गिट्टियां भी सड़क के बाहर आ गई है।

देखें वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल निकलने पर सड़क पर लगी सामाग्री निकलने लगी है। ग्रामीणों ने गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण का आरोप लगाया है। ठेकेदार द्वारा विभागीय मापदंडों को दरकिनार करते हुए कार्य किया गया।सड़क निर्माण में घटिया सामाग्री का उपयोग किया गया है। गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण ज्यादा दिन टिक भी नही पाएंगी। ऐसे में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इधर, घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा पहले से ही अनियमितता की जा रही थी। इसको लेकर अधिकारियों के पास शिकायत भी की गई। बारिश में सड़क की और भी खराब हो जाएगी। बड़े वाहनों के गुजरने से तो सड़क की स्थिति और भी ज्यादा खराब होंगी।ग्रामीणों ने बताया कि भरभरा आश्रम क्षेत्र भर में प्रसिद्ध हैं।आस्था का केन्द्र होने के चलते इस मार्ग से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा ही रहता है। ठेकेदार ने इस ओर भी ख्याल नहीं किया निर्माण कार्य में जमकर अनियमितता बरती गई। इसके पहले भी ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ा गया। शिकायत के बाद ठेकेदार ने जमकर लीपापोती कर सड़क निर्माण कार्य कराया गया।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार के द्वारा अवैध खनन भी किया गया है। पहाड़ी को खोदकर खाई बना दी गई है।खनन होने से सरकार को राजस्व क्षति भी पहुँची है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से करते हुए कार्रवाई की मांग किया है।                                        इनका कहना है   

सड़क निर्माण कार्य अभी अभी हुआ है।ठेकेदार को भुगतान नही किया गया है। निर्माण कार्य में अनियमितता की जांच करवाते हैं।:-

शारदा सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग

Related Articles

Back to top button