प्रशासनमध्यप्रदेश

सिलौंडी और नेगई का फिर टूटेगा संपर्क,लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पूर्व विधायक ने किया था भूमिपूजन,आरईएस विभाग के द्वारा कराया जाना है निर्माण कार्य भूमिपूजन के बाद शुरू नहीं हुआ स्टॉप डेम का निर्माण कार्य,बारिश के दिनों ग्रामीणों को होगी परेशानी

कलयुग की कलम से राकेश यादव

सिलौंडी और नेगई का फिर टूटेगा संपर्क,लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पूर्व विधायक ने किया था भूमिपूजन,आरईएस विभाग के द्वारा कराया जाना है निर्माण कार्य भूमिपूजन के बाद शुरू नहीं हुआ स्टॉप डेम का निर्माण कार्य,बारिश के दिनों ग्रामीणों को होगी परेशानी 

MP कटनी उमरियापान:- सिलौंडी और नेगई गांव के बीच लाखों रुपये की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का दो महीने पहले भूमिपूजन हुआ।अब तक डेम का निर्माण कार्य की शुरू नहीं हो सका। यदि इसी तरह लापरवाही बरती गई तो आने वाले बारिश के दिनों में काम रुक जाएगा। यानि बारिश के दिनों में इस मार्ग से लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित रहेगा।

हासिल जानकारी के मुताबिक बड़वारा विधानसभा अंतर्गत ढीमरखेड़ा तहसील के सिलौंडी और नेगई गांव के बीच सुआ नदी में स्टॉप डेम का निर्माण कार्य होना है। स्टॉप डेम का निर्माण कार्य आरईएस विभाग के द्वारा करीब 61 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पूर्व बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्टॉप डेम का भूमिपूजन किया।दो माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद विभाग के द्वारा निर्माण कार्य की नींव भी नहीं रखी गई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुआ नदी में स्टॉप डेम बनने भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य के नाम पर अब तक कुछ भी नहीं हुआ। विभाग के अधिकारी आज तक यहाँ झांकने नहीं पहुँचे। कुछ दिनों बाद बारिश शुरू हो जाएगी।बारिश का हवाला देकर चार महीने तक विभाग निर्माण कार्य नहीं करेगा।नदी को पारकर आने जाने वाले लोगों को फिर परेशानी का सामना करना पड़ेगा।स्टॉप डेम निर्माण के लिए भूमिपूजन होने बाद ग्रामीणों में इस बात खुशी रही कि अब उनका आवागमन सहज हो जाएगा,लेकिन जिम्मेदार विभाग की बेपरवाही के चलते ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है।सिलौंडी सरपंच पंचों बाई बर्मन ने बताया कि कई वर्षों से लोगों को परेशानी रही।नदी में स्टॉप डेम की स्वीकृति हुई है।निर्माण होने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। अभी डेम का कार्य नहीं हुआ है।

 

टूट जाता है दो गांवों का संपर्क:- भारत नगर की पंच अंजू देवी वंशकार,संतोष वंशकार,परदेशी वंशकार, बालकिशन वंशकार, तेजी लाल वंशकार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ से गुजरती सुआ नदी इन दिनों सूखी है। इसके चलते यहां आवागमन चालू है। बारिश के दिनों में नदी में पानी आने से सिलौंडी- नेगई के अलावा इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों का संपर्क टूट जाता है। बारिश के चार महीने तक इस मार्ग से लोगों का निकलना मुश्किल होता है।सिलौंडी मुख्य बाजार होने से लोगों को नेगई से होकर दो किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है।उन्होंने बताया कि स्टॉप डेम के निर्माण होने से सिलौंडी के भारत नगर और नेगई के अलावा अन्य लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। बारिश के दिनों में भी दिक्कत नहीं होगी।

इनका कहना है:- सिलौंडी में स्टॉप डेम का निर्माण कार्य होना है। काम भी ओपन हो गया है। काम शुरू होने में एक सप्ताह का समय और लगेगा। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।:-  जी एस खटीक, कार्यपालन यंत्री, आरईएस

Related Articles

Back to top button