मध्यप्रदेशराजनीति

एमपी के ग्वालियर में फौजी ने बीजेपी नेता के दफ्तर में घुसकर गुस्से में बरसाए ताबड़तोड़ मुक्के, वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki Report

ग्वालियर- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मारपीट का मामला सामने आया है। यहां एक पूर्व फौजी और उसके साथियों ने बीजेपी नेता के ऑफिस में घुसकर मारपीट की और वहां रखे सामान को तोड़ दिया। पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बीजेपी नेता के ड्राइवर शैलेंद्र गुर्जर द्वारा पूर्व फौजी शैलेंद्र तोमर की कार को रास्ते से हटाने लेकर विवाद शुरू हुआ था। मामला इतना बढ़ गया था कि नौबत मारपीट तक आ गई थी।

ऑफिस के अंदर घुसकर की मारपीट

शैलेंद्र गुर्जर बीजेपी नेता राजा भैया गुर्जर की गाड़ी चलाता है। बीते दिन बीजेपी नेता कहीं से आए थे तो रास्ते में एक बलेनो कार खड़ी थी। जो कि कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड फौजी शैलेंद्र तोमर की थी। राजा भैया के ड्राइवर ने कार रास्ते से हटाने के लिए बोला तो रिटायर्ड फौजी द्वारा अभद्रता की जाने लगी। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक आ गई और फौजी ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। जिसके बाद बीच-बचाव करने आए राजा गुर्जर से भी फौजी ने मारपीट कर दी। मामला यहीं नहीं रूका उसने अपने दो साथियों के साथ बीजेपी नेता के कार्यालय में घुसकर पीटा।

घटना का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद

मारपीट का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। जिसमें बीजेपी नेता ने फुटेज पुलिस को सौंप दिया और कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा एक और जानकारी भी सामने निकल कर आई है। जिसमें शैलेंद्र तोमर और राजा गुर्जर के बीच रेत खनन के मामले को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है।
वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मारपीट का वीडियो हमारे सामने प्रस्तुत किया गया है। मामला पार्किंग के विवाद को लेकर था। मारपीट करने वालों पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपियों जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button