कलेक्टर के सख्त निर्देशों का असर कटनी में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 1 लाख से अधिक की मदिरा जब्त
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर के सख्त निर्देशों का असर कटनी में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 1 लाख से अधिक की मदिरा जब्त
कल की कलम कटनी – कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। बहोरीबंद वृत्त के ग्राम करहिया, रेयपुरा हार, केमोरी हार, खम्हरिया, घुघरा हार और बड़खेरा में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब और महुआ लाहन जब्त किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम ने बताया कि अभियान के दौरान 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 675 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1 लाख 6 हजार 475 रुपए है। महुआ लाहन का नमूना लेने के बाद शेष मात्रा को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) एवं (च) के तहत कुल चार प्रकरण दर्ज किए गए।
इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंशाराम उइके, वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक केशव उइके, उपनिरीक्षक अतुल कुटार, आंचल प्रजापति सहित विभागीय टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।




