मध्यप्रदेश

गुना से बीना की तरफ आ रही कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

इंजन में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग काफी देर तक लगी रही। इंजन में आग लगने की जानकारी के बाद रेलवे के अधिकारियों के अलावा बीना तहसीलदार सुनील शर्मा, नायब तहसीलदार हेमराज मेहर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बीना से ब्रेक यान भी रवाना किया गया। हादसे में किसी तरह से रेल यातायात बाधित नहीं हुआ। अलबत्ता आग लगने के बाद रेलवे द्वारा एक सवारी गाड़ी वहां से निकाली गई, जिसके यात्रियों ने ट्रेन रुकने के बाद जलते इंजन के साथ सेल्फी लेनी शुरु कर दी।

यह ट्रेनें हुई प्रभावित

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के इंजन में आग लगने के बाद यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई, जिसमें ट्रेन नंबर 06634 बीना-कोटा मेमू ट्रेन को सेमरखेड़ी रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे तक खड़ा कर दिया गया। जिसे रात करीब 8:29 बजे आगे के लिए रवाना किया गया है। ट्रेन नंबर 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेमरखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास करीब ढ़ाई घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन शाम करीब 7:30 बजे बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी, जिसे करीब आधे घंटे तक खड़ा किया गया। रात 8:31 बजे आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

आग लगने की जांच की जाएगी

भोपाल रेल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन में आग लगने की जानकारी सही है। फायर ब्रिगेड के माध्यम से फिलहाल आग बुझा ली गई है तथा आग लगने की वजह की जांच की जाएगी। फिलहाल एक बड़ी घटना होने से टल गई है। क्योंकि मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी। बीना नायब तहसीलदार हेमराज मेहर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद बीना नगर पालिका, बीना रिफाइनरी के अलावा खुरई नगर पालिका की फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को जानकारी दी गई। इसके तत्काल बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Related Articles

Back to top button