राहुल पांडे म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त,पत्रकारों ने दी बधाईयां
कलयुग की कलम से राकेश यादव
राहुल पांडे म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त,पत्रकारों ने दी बधाईयां
मध्य प्रदेश कटनी-ढीमरखेड़ा । हंसमुख प्रतिभा और लेखनी के धनी ढीमरखेड़ा तहसील के प्रखर पत्रकार भाई राहुल पांडे को म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला कटनी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिससे ढीमरखेड़ा ब्लॉक में पत्रकार साथियों में खुशी का माहौल है मेंप्रांतीय सचिव आशीष सोनी की अनुशंसा पर संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र राजपूत ने महासचिव अज्जू सोनी की सहमति से श्री पांडे को उपाध्यक्ष पद सौंपा गया है और उनसे यह आकांक्षा की गई है कि वे हमेंशा ही पत्रकार हित के लिये काम करते रहे। स्मरण रहे कि अपनी खबर-लेखन शैली के लिये पहचाने जाने वाले राहुल पांडे ढीमरखेड़ा तहसील के चुंनिदा पत्रकारों में से एक है जो निर्भीक होकर समाचार का प्रकाशन करते रहे है और समय-समय पर पत्रकारों के हित में साथ खड़े रहे हैं। श्री पांडे वर्तमान में दैनिक ताजा खबर के प्रधान संपादक पद का निर्वाहन कर रहे है। उनके जिला उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर पत्रकारों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने बधाईयां दी। आगे निरंतर भी ऐसे ही कलम की ताकत को ऊंचाइयों पर ले जाएं




