Blog

खिरवा और छोटी पोंडी के बीच अ॑धे मोड में कबाड़ से लदी पलटी माजदा बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

कलयुग की कलम से राकेश यादव

खिरवा और छोटी पोंडी के बीच अ॑धे मोड में कबाड़ से लदी पलटी माजदा बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

कटनी ढीमरखेड़ा-उमरिया पान थाना अंतर्गत खिरवा और छोटी पौड़ी के बीच अंधे मोड़ पर कबाड़ से लदी आईसर की माजदा पलट गई किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ड्राइवर और हेल्पर सुरक्षित हैं किसी भी को चोट नहीं है ड्राइवर ने बताया कि अचानक मोड में सामने से मोटरसाइकिल आ गई उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई किसी को चोट नहींहैे सामने से गाड़ी का ही कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है जेसीबी की मदद के द्वारा गाड़ी को सीधा कर लिया गया है गाड़ी जबलपुर की बताई जा रही है

Related Articles

Back to top button