प्रशासन

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष और नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का किया ऐलान

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

भोपाल- मध्य प्रदेश कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष और नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। जहां पार्टी ने आदिवासी नेता उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी जीतू पटवारी को दी है। बता दें कि जीतू पटवारी राऊ से इस बार विधानसभा चुनाव हार गए थे। उनके पास फिलहाल कोई पद नहीं था। कुछ दिन पहले ही पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने आलाकमान के सामने इस्तीफे की पेशकश की थी।
कांग्रेस ने उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे को बनाया है. हेमंत ने बीजेपी सरकार में मंत्री रहे अरविंद भदौरिया पर अटेर विधानसभा में बड़ी जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने इसका ईनाम कटारे को दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसमें नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, जीतू पटवारी और सज्जन वर्मा जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनाव हार गए थे। जहां बीजेपी को 163 और कांग्रेस को 66 सीटें मिली थीं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कमलनाथ के इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे थे. ठीक वैसा ही हुआ कांग्रेस आलाकमान ने मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ की जगह अब जीतू पटवारी को बनाया है, वहीं आदिवासी कार्ड खेलते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री और गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार को बनाया गया है।

उमंग सिंघार को ये बड़ी जिम्मेदारी

लहार विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह की जगह इस बार उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। उमंग सिंघार आदिवासी नेता हैं। वे धार की गंधवानी सीट से विधायक हैं। उमंग सिंघार कांग्रेस की दिग्गज नेता रही जमुना देवी के भतीजे हैं। लंबे मंथन के बाद आदिवासी कार्ड खेलते हुए कांग्रेस ने उमंग सिंघार को बड़ी जिम्मेदारी दी है।

Related Articles

Back to top button