ओवरलोड वाहनों पर कसेगी नकेल, नशे पर लगेगी रोक — कलेक्टर तिवारी के सख्त निर्देश शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस निरस्त होगा, शिक्षा परिसरों के 100 मीटर दायरे में नशीली दुकानें हटेंगी
कलयुग की कलम से राकेश यादव

ओवरलोड वाहनों पर कसेगी नकेल, नशे पर लगेगी रोक — कलेक्टर तिवारी के सख्त निर्देश शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस निरस्त होगा, शिक्षा परिसरों के 100 मीटर दायरे में नशीली दुकानें हटेंगी
कलयुग की कलम कटनी -जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर आशीष तिवारी ने ओवरलोड डंपरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, नशे पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा सुधार को लेकर स्पष्ट व कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल-कॉलेजों के 100 मीटर परिसर में पान-गुटका, नशीली दवाओं की दुकानों की जांच कर हटाया जाए तथा अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर सघन निगरानी रखी जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, यातायात निरीक्षक राहुल पाण्डेय, आरटीओ संतोष पाल, सीजीएसटी के सुप्रिटेंडेंट दयाशंकर सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर तगड़ी कार्रवाई
कलेक्टर ने आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस को संयुक्त अभियान चलाकर शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मेडिकल स्टोर्स की जांच तेज करते हुए प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री रोकने पर जोर दिया। बैठक से अनुपस्थित रहने पर ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे का दो दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए गए।
युवाओं को बचाने हेतु कड़ी निगरानी — जागरूकता अभियान भी चलेंगे
कलेक्टर ने कहा कि नशे की जड़ें शिक्षा परिसरों तक न पहुंचें, इसके लिए पुलिस, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाएं। अवैध कारोबार में शामिल तत्वों पर ठोस खुफिया तंत्र बनाकर कड़ी कार्रवाई की जाए।
सड़क सुरक्षा समीक्षा — नो हेलमेट नो एंट्री की तैयारी
सड़क सुरक्षा समिति चर्चा में ओवरलोड वाहनों पर माइनिंग व आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई, ई-रिक्शा व ऑटो चालकों का सत्यापन, वाहन परीक्षण, तथा सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने पर सहमति बनी।
पुलिस अधीक्षक ने सुझाव दिया कि जिले की फैक्ट्रियों में नो हेलमेट-नो अटेंडेंस अनिवार्य किया जाए। कलेक्टर ने इस पर उद्योग विभाग को फैक्ट्री संचालकों से चर्चा करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने जबलपुर मॉडल पर कटनी जंक्शन व मुड़वारा स्टेशन पर प्री-पेड बूथ व्यवस्था लागू करने की बात कही।पीरबाबा बाईपास से अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था सुधरने पर निगम व यातायात पुलिस को सराहा।उपस्थित अधिकारियों में आशीष तरियाल (एनएचएआई), मनीष साहू (एमपीआरडीसी), राजेश अग्रहरि (DEO), अभिलाष बिठोलिया (AM-MPRDC) शामिल रहे।



