Blogमध्यप्रदेश

एमपी में भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की चाकू गोदकर हत्या, इलाके में सनसनी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश के बीना के ग्राम बसाहरी में खिमलासा भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। खिमलासा पुलिस आरोपियों की टीम बनाकर तलाश कर रही है।

चार अज्ञात लोगों ने किया चाकू से हमला

जानकारी के अनुसार, प्रमोद पिता जगतसिंग राजपूत (27) निवासी बसाहरी, शुक्रवार की रात में अपने दोस्त राहुल के साथ परिवार के गोलू की क्रेशर पर गया था। जहां पर उसे कुछ अज्ञात युवक खड़े हुए मिले। प्रमोद ने उन लोगों से वहां से जाने के लिए कहा और रात करीब 11 बजे वह क्रेशर से अपने घर वापस बसाहरी आ रहा था।

इसके बाद जैसे ही वह खिमलासा रोड पर पहुंचा तो उसे फिर वही चार युवक खड़े हुए मिले, इस दौरान जैसे ही प्रमोद ने उनसे वहां खड़े होने का कारण पूछा तो उनमें से एक बदमाश ने चाकू निकालकर उसके सीने में गोप दिया। घटना के बाद पीछे से गोलू कार से आ रहा था, घायल को राहुल व गोलू ने सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार की सुबह 11 मृतक का पीएम किया गया और शव परिजनों की सुपुर्द कर दिया।

Related Articles

Back to top button