अनुशासन, फिटनेस और तत्परता का संदेश — साप्ताहिक जनरल परेड में एसपी ने ली सलामी, शासकीय वाहनों की विस्तृत जांच
कलयुग की कलम से राकेश यादव

अनुशासन, फिटनेस और तत्परता का संदेश — साप्ताहिक जनरल परेड में एसपी ने ली सलामी, शासकीय वाहनों की विस्तृत जांच
कलयुग की कलम कटनी – जिले में पुलिस बल की कार्यक्षमता, अनुशासन और सज्जता को और मजबूत बनाने हेतु शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक जनरल परेड संपन्न हुई। पुलिस मुख्यालय के आदेशों के तहत आयोजित इस परेड का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने किया।

रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत के निर्देशन में परेड की टुकड़ियों ने प्रभावशाली मार्चपास्ट कर एसपी को सलामी दी। परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जवानों के टर्नआउट, वर्दी की साज-सज्जा, अनुशासन, अभ्यास और एकरूपता का सूक्ष्म अवलोकन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को मौके पर प्रशंसा-पत्र देकर उत्साहवर्धन भी किया गया।
परेड अभ्यास के दौरान प्लाटून कमांडरों द्वारा एकल ड्रिल का प्रदर्शन कराया गया, जिसमें जवानों की फुर्ती, तालमेल और आदेश पालन की क्षमता ने अनुशासनिक मजबूती का परिचय दिया। समापन संबोधन में एसपी विश्वकर्मा ने कहा कि जनरल परेड का उद्देश्य पुलिस फोर्स को न सिर्फ शारीरिक रूप से फिट रखना है, बल्कि हर परिस्थिति के लिए तत्परता बनाने का भी है। उन्होंने कहा—”पुलिस बल जितना अनुशासित होगा, उतनी ही प्रभावी और विश्वासपूर्ण policing जनता को प्राप्त होगी।”
शासकीय वाहनों की एमटी परेड में गहन जांच
जनरल परेड के बाद एसपी ने एमटी परेड में जिले के सभी शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान वाहनों के इंजन, तकनीकी स्थिति, सफाई, संचार उपकरण, पीए सिस्टम, सायरन, बलवा नियंत्रण सामग्री, आंसू गैस, प्राथमिक उपचार किट, टायर, ब्रेक, बैटरी, लॉगबुक और मेंटेनेंस रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की गई।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी थाना-चौकियों के वाहन किसी भी स्थिति में तुरंत उपयोग योग्य (रोड-रेडी) रहें। साथ ही सभी सुरक्षा एवं आपात उपकरण पूर्ण रूप से उपलब्ध रहें तथा उनका नियमित परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति, मनोबल बढ़ा
परेड में एएसपी संतोष डेहरिया, सीएसपी नेहा पच्चीसिया, डीएसपी उषा राय, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, उपनिरीक्षक रूपेन्द्र राजपूत, उपनिरीक्षक सिद्धार्थ राय, सूबेदार उमेश दुबे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। पूरी परेड शौर्य, अनुशासन और उत्कृष्ट तैयारी का उदाहरण बनी।
यह साप्ताहिक अभ्यास न केवल पुलिस बल में कार्यकुशलता और आत्मविश्वास को सुदृढ़ करता है, बल्कि यह सुनिश्चित करता है कि हर जवान समाज की सुरक्षा में हमेशा तैयार, सतर्क एवं प्रभावी बना रहे। जिले में पुलिस की सक्रियता और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ाने की यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय कदम है।




