उमरिया पान बड़ी माई मंदिर के पास बका लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार, जेल भेजा
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरिया पान बड़ी माई मंदिर के पास बका लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार, जेल भेजा
कलयुग की कलम उमरिया पान – कस्बे में अवैध हथियार लेकर लोगों को डराने की कोशिश करने वाले युवक को उमरिया पान पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना 1 दिसंबर 2025 की है, जब कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी माई मंदिर के पास एक व्यक्ति लोहे का बका लहराकर आने-जाने वालों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसआई दिनेश तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी।
मौके पर पाया गया कि अशोक कोल पिता विनोद कोल, निवासी वार्ड क्रमांक 2 उमरिया पान, हाथ में बका लेकर राहगीरों को आतंकित कर रहा था। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी से अवैध बका जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया।
थाना पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई पूर्ण कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जिला जेल भेजने का आदेश जारी किया।
इस कार्रवाई में उमरिया पान थाना प्रभारी एसआई दिनेश तिवारी की त्वरित नेतृत्व क्षमता और पुलिस टीम की तत्परता महत्वपूर्ण रही। कार्रवाई में एएसआई कोदू लाल दाहिया, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष मेहरा, आरक्षक जगन्नाथ सिंह एवं सैनिक संतोष दुबे का सराहनीय योगदान रहा।पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और मजबूती मिली है। ग्रामीणों ने पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।




