नेशनल हाईवे पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पीरबाबा बायपास पर दुकानों व टपरों पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, आज तक का दिया अंतिम अल्टीमेटम
कलयुग की कलम से राकेश यादव

नेशनल हाईवे पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पीरबाबा बायपास पर दुकानों व टपरों पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, आज तक का दिया अंतिम अल्टीमेटम
कलयुग की कलम कटनी – कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जिले में सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से नेशनल हाईवे पर विशेष अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पीरबाबा बायपास ओवरब्रिज क्षेत्र में हाईवे की जमीन पर वर्षों से खड़े अवैध टपरों, दुकानों और अस्थायी निर्माणों को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई।
सुबह ही पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, एनएचएआई अधिकारियों, राजस्व विभाग और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान दो जेसीबी मशीनें लगातार अवैध निर्माण तोड़ने में लगी रहीं।

नोटिस को लेकर दुकानदारों की नाराजगी, लेकिन कार्रवाई जारी
अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध जताते हुए कहा कि बिना नोटिस कार्रवाई की जा रही है, जिससे वे परेशान हैं। कई दुकानदारों ने अपने निर्माण बचाने की कोशिश भी की, लेकिन हाईवे सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई को नहीं रोका गया।एनएचएआई अधिकारियों और यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने दुकानदारों को रविवार तक स्वयं कब्जा हटाने की समय-सीमा दी है। चेतावनी दी गई कि यदि निर्धारित अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सोमवार को फिर से बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाएगी।


सड़क सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : एसपी अभिनय विश्वकर्मा
पुलिस अधीक्षक ने कहा-“सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध अतिक्रमण हटाना अनिवार्य है। हाईवे पर अवैध रूप से बने निर्माण दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनते हैं। इन्हें चिन्हित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन सड़क को पूरी तरह सुरक्षित और बाधा रहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हाईवे पर बिना अनुमति बनाए गए सभी निर्माण चरणबद्ध तरीके से हटाए जाएंगे।
अभियान जारी, हाईवे को किया जा रहा खाली
अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई पूरे पीरबाबा बायपास क्षेत्र में जारी है और प्रशासन की संयुक्त टीमें लगातार मौके पर मौजूद हैं। लक्ष्य है कि हाईवे पर यातायात बाधाओं को पूरी तरह खत्म कर वाहन चालकों को सुरक्षित और निर्बाध मार्ग प्रदान किया जाए।




