“मुस्कान विशेष अभियान” के तहत स्लीमनाबाद पुलिस की पहल स्कूलों में बाल सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और आत्मरक्षा पर छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी
कलयुग की कलम से राकेश यादव

“मुस्कान विशेष अभियान” के तहत स्लीमनाबाद पुलिस की पहल स्कूलों में बाल सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और आत्मरक्षा पर छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी
कलयुग की कलम स्लीमनाबाद – पुलिस विभाग द्वारा संचालित “मुस्कान विशेष अभियान” के अंतर्गत शुक्रवार को एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी स्लीमनाबाद के निर्देशन में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह कार्यक्रम पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल सलैया फाटक तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद में संपन्न हुए, जिनमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षकगण और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना, सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और बाल अधिकारों की जानकारी देना रहा। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को गुड टच–बैड टच, बाल विवाह निषेध अधिनियम, POCSO एक्ट (बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम), साइबर सुरक्षा तथा सेल्फ प्रोटेक्शन (आत्मरक्षा) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को हर परिस्थिति में अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने समझाया कि यदि कोई व्यक्ति या स्थिति उन्हें असहज महसूस कराए तो तुरंत माता-पिता, शिक्षक या पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बालक-बालिकाओं के भविष्य पर गंभीर प्रभाव डालता है।

थाना प्रभारी स्लीमनाबाद ने बच्चों को डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090 और बाल हेल्पलाइन 1098 के उपयोग की जानकारी दी तथा इन आपातकालीन नंबरों पर सहायता के लिए तुरंत संपर्क करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह हेल्पलाइन सेवाएं हर नागरिक, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।
पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों से बचने के लिए सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के उपाय भी बताए। उन्होंने मोबाइल व सोशल मीडिया के जिम्मेदाराना उपयोग पर बल देते हुए कहा कि “थोड़ी सावधानी ही बड़ी सुरक्षा है।”
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने पुलिस अधिकारियों से प्रश्न पूछे और आत्मरक्षा से जुड़ी व्यावहारिक तकनीकों का प्रदर्शन भी देखा।
“मुस्कान विशेष अभियान” के तहत स्लीमनाबाद पुलिस की यह पहल विद्यार्थियों में सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने और समाज में जागरूकता का संदेश देने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुई।




