मंत्री श्री सिंह ने दिवंगत श्री रजक के घर पहुंच कर शोक जताया प्रभारी मंत्री ने कहा -मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की नाजायज गतिविधि को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी
कलयुग की कलम से राकेश यादव

मंत्री श्री सिंह ने दिवंगत श्री रजक के घर पहुंच कर शोक जताया प्रभारी मंत्री ने कहा -मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की नाजायज गतिविधि को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी
कलयुग की कलम कटनी – प्रभारी प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को कैमोर पहुंचे और यहां स्वर्गीय श्री नीलेश रजक के भटिया मोहल्ला स्थित घर पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों से भेंट किया और ढांढस बंधाया।प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने स्वर्गीय श्री रजक की धर्मपत्नी सुचिता रजक और माता माया देवी रजक को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चिंता करते हुए मुझे यहां भेजा है। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मध्यप्रदेश के अंदर किसी भी किस्म की नाजायज गतिविधि को न तो पुलिस बर्दाश्त करेगी और न ही सरकार बर्दाश्त करेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि घटना के दोनों आरोपी गिरफ्तार हुये हैं। इनकी मदद करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। निचले स्तर तक जांच की जायेगी और जो भी दोषी है उनको बख्शा नहीं जायेगा। मैं भी प्रभारी मंत्री के नाते घटना के बाद से जिला प्रशासन के सतत संपर्क में रहा हूँ। इस घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी चिंता भी प्रशासन करेगा। पुलिस अपना कार्य कर रही है।अनैतिक गतिविधि करने वालों को दण्डित किया जायेगा। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी और सह देने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। गुनहगारों का जीवन सलाखों के पीछे बीतेगा।
इस दौरान विधायक विजयराघवगढ़ श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा,एस डी एम विवेक गुप्ता सहित जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि यहां कैमोर में बीते मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो आरोपियों ने गोली मारकर करीब 40 वर्षीय श्री नीलेश रजक की गई हत्या कर दी थी।




