प्रशासनमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाईन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जिला कलेक्टर,एसपी एवं अन्य अधिकारी वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाईन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जिला कलेक्टर,एसपी एवं अन्य अधिकारी वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े

कल की कलम कटनी – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत लंबित शिकायतों को सुना और आवेदकों से स्वयं चर्चा की और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये।इस कार्यक्रम में सभी जिलों के कलेक्टर,एसपी एवं अन्य अधिकारी वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अनुपपूर, रीवा, डिंडोरी, मंदसौर, धार, मैहर, जबलपुर, अशोकनगर एवं शिवपुरी के आवेदकों की लंबित शिकायतों के संबंध में आवेदकों से चर्चा की और उनके निराकरण की जानकारी ली। इसमें आहार अनुदान नही मिलने, नि:शक्त, छात्र को लैपटॉप नही मिलने, छात्रवृत्ति नही मिलने, कुटीर उद्योग की अनुदान राशि नही मिलने, प्रसूति सहायता नही मिलने, भू-अर्जन की राशि नही मिलने जैसी शिकायतें थी। इस दौरान उन्होंने अनावश्यक रूप से शिकायत के लंबित रहने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का एक माह के भीतर निराकरण कराऍ। भावांतर योजना, समर्थन मूल्य पर कोदो कुटकी उपार्जन एवं किसानों को खाद-बीज वितरण पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोदो-कुटकी की खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ायी जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 15 नवम्बर को बिरसा मुण्डा जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने तथा 1 नवम्बर को प्रदेश स्थापना दिवस पर रोजगार एवं व्यवसाय की थीम पर जिला स्त‍र पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा काल अब समाप्त हो गया है। अत: सड़को के गड्ढे एवं सुधार व मरम्मत कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराए जाएं। नगरीय क्षेत्रों में भी सड़कों का सुधार कार्य नगरीय निकाय द्वारा कराया जाए।

इधर यहू कलेक्ट्रेट कार्यालय कटनी के एनआईसी कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्री आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा वर्चुअली जुड़े रहे। जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर और नगरनिगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार एवं अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्र सहित अन्य विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री के समाधान आंनलाइन कार्यक्रम के दौरान वर्चुअली जुड़े रहे।

Related Articles

Back to top button