मध्यप्रदेश

एमपी के मंदसौर में सीएम मोहन के हॉट एयर बैलून में लगी आग, बड़ा हादसा टला.., कलेक्टर ने बताई खबर की सच्चाई

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसोर्ट में रात्री विश्राम के बाद शनिवार सुबह सीएम मोहन यादव हॉट एयर बैलून में सवार हुए, जिसके बाद हैरान करने वाली खबर सामने आई। दरअसल, हॉट एयर बैलून(Hot Air Balloon) के निचले हिस्से में आग लगने की खबर सामने आई। आग को वहां मौजूद कर्मचारियो ने बुझाया। हालांकि, मंदसौर कलेक्टर ने इस खबर की सच्चाई बताई है।

कलेक्टर ने किया खंडन

मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने इस पूरे मामले का खंडन किया है। कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि, कुछ माध्यमों में एयर बैलून के संबंध में भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई है, इसके संबंध में वास्तविक स्थिति इस प्रकार है। एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है।

भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें

कलेक्टर ने आगे लिखा कि, मुख्यमंत्री केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। हॉट एयर बैलून(Hot Air Balloon), जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, गर्म हवा का गुब्बारा होता है। इसे उड़ान भरने योग्य बनाए रखने के लिए हवा को गर्म किया जाता है, जिससे गुब्बारा ऊपर उठ सके और तैरता रहे। इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा के सभी मानक पूरी तरह से पालन किए गए हैं। नागरिकों से निवेदन है कि वे असत्य और भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।

Related Articles

Back to top button