प्रशासनमध्यप्रदेश

विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने उमरियापान बाजार में व्यापारियों से की मुलाकात जीएसटी दरों में राहत को बताया ऐतिहासिक कदम, स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर दिया जोर

कलयुग की कलम से राकेश यादव

विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने उमरियापान बाजार में व्यापारियों से की मुलाकात जीएसटी दरों में राहत को बताया ऐतिहासिक कदम, स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर दिया जोर

कलयुग की कलम उमरिया पान – बड़वारा विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को उमरियापान बाजार का दौरा कर स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों से एक-एक कर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में की गई कटौती को लेकर व्यापारियों से चर्चा की और उनके सुझाव भी सुने।व्यापारियों ने विधायक श्री सिंह को बताया कि जीएसटी दरों में कमी से कारोबार को बड़ी राहत मिली है। अब व्यापार पहले की तुलना में और अधिक सुगमता से चल सकेगा, साथ ही ग्राहकों को भी कम दामों में सामान उपलब्ध होगा। व्यापारियों ने इसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।

विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य देश के छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों को मजबूती देना है ताकि व्यापारिक माहौल और अधिक सशक्त बन सके। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से बाजार में न केवल प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। श्री सिंह ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय उद्योगों और लघु उद्यमों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

इस दौरान व्यापारियों ने विधायक को अपने व्यापार से संबंधित विभिन्न सुझाव और समस्याएं भी बताईं, जिन पर विधायक श्री सिंह ने सकारात्मक पहल और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा व्यापारी वर्ग के साथ खड़ी है और उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।कार्यक्रम में जिला मंत्री विजय दुबे, मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, जितेंद्र अरोरा, जगन्नाथ मांझी, अंकित झारिया, प्रदीप चौरसिया, वैभव चौरसिया, रिंकू मिश्रा, दिनेश असाटी, पिक्कू असाटी सहित उमरियापान मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button