ढीमरखेड़ा खिरवा महाविद्यालय के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा यात्री प्रतीक्षालय में घुसा,एक की हालत गंभीर अन्य घायल,
कलयुग की कलम से राकेश यादव

ढीमरखेड़ा खिरवा महाविद्यालय के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा यात्री प्रतीक्षालय में घुसा,एक की हालत गंभीर अन्य घायल,
कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा -थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र के उमरिया पान मार्ग पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा के बाहर तेज रफ्तार हाईवा (क्र. एमपी 20 जेड एम 4003) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय में घुस गई। उस समय बारिश के कारण लोग प्रतीक्षालय में रुके हुए थे। हादसे में कई लोग घायल हुए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों में सुभाष चौधरी (37, ग्राम पोड़ी कला), अरुण प्रताप सिंह (20, ग्राम झिरीं), रागिनी कुमारी (13, मंगेली), नरेश (45, मंगेली) तथा अंकित कुर्मी (18, मंगेली) शामिल हैं। सभी को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल सुभाष चौधरी को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवा चालक रविंद्र (20, निवासी कुटल्ले थाना चंदिया, जिला उमरिया) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।




