आस्थामध्यप्रदेश

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तूजल्दी आ उमरिया पान सहित क्षेत्र में गणेश विसर्जन पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब श्रद्धालुओं ने भावभीनी आंखों से गजानन की विदाई की।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तूजल्दी आ उमरिया पान सहित क्षेत्र में गणेश विसर्जन पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब श्रद्धालुओं ने भावभीनी आंखों से गजानन की विदाई की।

कलयुग की कलम उमरिया पान -अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर पूरे तहसील क्षेत्र में गणपति बप्पा के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। ग्यारह दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन शनिवार को हवन, पूजन, भंडारे और शोभायात्राओं के बाद गजानन प्रतिमाओं के विधिवत विसर्जन के साथ हुआ।

उमरियापान, बम्हनी, पौड़ी, ढीमरखेड़ा, दसरमन, सिलौड़ी, खमतरा, परसेल, घुघरा, घुघरी, पकरिया, बरौदा, स्लीमनाबाद सहित पूरे क्षेत्र के घर-घर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक पूजन-अर्चन किया गया। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना आरंभ की। जगह-जगह भजन-कीर्तन, कन्या भोज और भंडारे के आयोजन हुए, जिनमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सुबह से ही नदियों के घाटों और कृत्यम कुंड तालाबों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा निकालते हुए गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन स्थल तक लेकर पहुंचे। घाटों पर पहले भगवान गणेश की आरती एवं पूजा हुई, तत्पश्चात सभी ने भावभीनी आंखों से गजानन की विदाई दी।

ग्यारह दिनों तक पूरे तहसील क्षेत्र में गणपति बप्पा का महोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह-शाम विधिवत आरती, भजन और पूजन का आयोजन लगातार चलता रहा। श्रद्धालु बारी-बारी से प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना करते रहे।

शनिवार को विसर्जन के दौरान वातावरण गणपति बप्पा मोरिया… अगले बरस तू जल्दी आ… जैसे जयकारों से गूंजता रहा। भक्तों ने हर्ष और भावुकता से परिपूर्ण होकर भगवान गणेश को विदा किया। विसर्जन में युवा, वृद्ध, महिला और बच्चे सभी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए।

विसर्जन कार्यक्रम के साथ ही ग्यारह दिवसीय गणेशोत्सव का समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्ष में पुनः गणपति बप्पा का स्वागत और भी अधिक श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से किया जाएगा।

गणेश विसर्जन के अवसर पर तहसीलदार आर आई थाना प्रभारी सहित प्रशासन और पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी। घाटों पर सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में भी शांति और सौहार्द के साथ यह पर्व संपन्न हुआ।

गणपति बप्पा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ क्षेत्र में ग्यारह दिनों से चली आ रही भक्ति और उत्सवधर्मिता का अद्भुत संगम समाप्त हुआ। श्रद्धालु भावभीने स्वर में बप्पा से अगले वर्ष शीघ्र आने का आवाहन करते रहे। कुल मिलाकर उमरिया पान सहित पूरे क्षेत्र में इस बार का गणेश महोत्सव भव्यता, श्रद्धा और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण बनकर स्मरणीय हो गया।

Related Articles

Back to top button