मध्यप्रदेश

ढीमरखेड़ा से उमरिया पान तक वाहन रैली में गूंजा तिरंगे का जयघोष, शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को नमन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

ढीमरखेड़ा से उमरिया पान तक वाहन रैली में गूंजा तिरंगे का जयघोष, शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को नमन

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा उमरिया पान -विधानसभा बड़वारा के मंडल ढीमरखेड़ा एवं मंडल उमरिया पान में मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों के सपनों के अनुरूप अखंड भारत के निर्माण का संकल्प लेना और हर घर-घर स्वच्छता का संदेश फैलाना रहा।

रैली की शुरुआत देशभक्ति गीतों और “जय हिंद – वंदे मातरम” के नारों के साथ हुई। यात्रा के दौरान सड़कों पर तिरंगे की शान लहराती रही और वातावरण “शहीदों का सपना – हम सबका प्रण, अखंड भारत का निर्माण” के उद्घोष से गूंजता रहा।

उमरिया पान पहुंचकर अमर क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

oplus_34

इस अवसर पर बड़वारा विधायक श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह,जिला मंत्री श्री विजय दुबे, श्री राजेश ब्यौहार, उमरिया पान मंडल अध्यक्ष श्री आशीष चौरसिया, ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी, सिलौडी मंडल अध्यक्ष श्री मनीष बागरी, पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री संदीप सोनी, उमरिया पान मंडल महामंत्री श्री अंकित झारिया, मंडल उपाध्यक्ष श्री प्रमोद असाटी एवं श्री प्रदीप चौरसिया, कार्यालय मंत्री श्री दिनेश असाटी, सोशल मीडिया प्रभारी श्री राकेश यादव, अरुण गुप्ता, अखिलेश नामदेव, ढीमरखेड़ा मंडल महामंत्री श्री सोनू गौतम, श्री रमन शुक्ला, बूथ अध्यक्ष श्री प्रवीण चौरसिया, श्री अनिल नामदेव, श्री जगमोहन चौरसिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

रैली के माध्यम से जहां एक ओर देशभक्ति की भावना को प्रबल किया गया, वहीं दूसरी ओर स्वच्छता को राष्ट्रीय गौरव और पहचान बनाने का संकल्प लिया गया।

Related Articles

Back to top button