प्रशासनमध्यप्रदेश

स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले समारोह हेतु कलेक्‍टर श्री यादव ने किया झिंझरी पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा-निर्देश

कलयुग की कलम से राकेश यादव

स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले समारोह हेतु कलेक्‍टर श्री यादव ने किया झिंझरी पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा-निर्देश

कलयुग की कलम कटनी – कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने शुक्रवार को झिंझरी स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में पहुंचकर 15 अगस्‍त स्‍वतंत्रता दिवस को आयोजित होने वाले कार्यक्रम से संबंधित जरूरी व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्‍वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्‍टर साधना परस्‍ते, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहेरिया, डिप्‍टी कलेक्‍टर विवेक गुप्ता, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी एवं निगमायुक्‍त नीलेश कुमार दुबे मौजूद रहे।

कलेक्‍टर श्री यादव ने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को मैदान के जिन स्‍थलों में वाटर लॉगिंग हो रही है वहां समुचित व्‍यवस्‍था कर मैदान को व्‍यवस्थित करने और संभावित बारिश के मद्देनजर वाटर प्रूफ पंडाल लगाने की हिदायत दी। इसके साथ उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्‍वतंत्रता दिवस के दिन संदेश के सीधे प्रसारण को कार्यक्रम स्‍थल में देखने और सुनने की व्‍यवस्‍था के लिए एलईडी टीवी लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा समारोह स्‍थल में एंबुलेंस और फायर ब्रिेगेड वाहनों की तैनाती आदि के संबंध में भी जरूरी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री यादव ने निर्देशित करते हुये कहा कि समारोह के दौरान मार्च पास्‍ट कार्यक्रम के संबंध में दिशा-निर्देश दिये। साथ ही मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रम के निर्बाध प्रसारण के लिए समुचित व्‍यवस्‍था, इंटरनेट कनेक्‍शन आदि व्‍यवस्थित स्‍वरूप में करने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button