प्रशासनमध्यप्रदेश

बैंकर्स स्‍वरोजगार योजनाओं के ऋण वितरण कार्य में तेजी लायें- कलेक्‍टर श्री यादव जिला स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक में विभागों और बैंकर्स को कलेक्‍टर श्री यादव ने दिए निर्देश

कलयुग की कलम से राकेश यादव

बैंकर्स स्‍वरोजगार योजनाओं के ऋण वितरण कार्य में तेजी लायें- कलेक्‍टर श्री यादव जिला स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक में विभागों और बैंकर्स को कलेक्‍टर श्री यादव ने दिए निर्देश

कलयुग की कलम कटनी -सभी बैंकर्स सकारात्‍मक रूख अपनाते हुये विभिन्‍न स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों के प्रकरणों का समय पर निष्‍पादन कर ऋण उपलब्‍ध करायें। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने यह निर्देश कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक में दिए।

कलेक्‍टर श्री यादव ने बैंकर्स को निर्देशित किया कि स्‍वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों को स्‍वीकृति प्रदान करना, केवल लक्ष्‍य पूर्ति का मामला नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्‍य जरूरतमंद हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। कलेक्‍टर श्री यादव ने बैंकर्स को निर्देशित किया कि वे विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजनाओं के विभागों के लक्ष्‍य के अनुरूप बैंकों में पहुंचने वाले स्‍वरोजगार के प्रकरणों के निराकरण में सकारात्‍मकता और संवेदनशीलता दिखायें। ताकि रोजगार-स्‍वरोजगार की दिशा में लोग आगे बढ़ें और अन्‍य लोगों को भी प्रेरित करें। इसके लिये जरूरी है कि बैंकर्स समय पर आवेदनों पर ऋण वितरण सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री यादव ने बैठक में पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, एनआरएम अल्‍पसंख्‍यक एवं अन्‍य पिछड़ा वर्ग विभाग के स्‍वरोजगार योजनाओं की समीक्षा के दौरान विभागों की संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जताते हुये लक्ष्‍य के अनुरूप प्रगति लाने की सख्‍त हिदायत दी।

कलेक्‍टर ने मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत सभी बैंकों को लक्ष्‍य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के हितग्राहियों के वितरण आवेदन पत्रों को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। ताकि लक्ष्‍य के अनुरूप उपलब्धि के साथ-साथ हितग्राहियों को ब्‍याज अनुदान एवं गारंटी फीस का भी लाभ मिल सके। उन्‍होंने बैंकर्स से भी कहा कि वे समय से अनुदान पोर्टल पर क्‍लेम करें। कलेक्‍टर ने दो टूक लहजे में पशुपालन, मत्‍स्‍यपालन, शहरी विकास अभिकरण, एनआरएलएम एवं आदिम जाति कल्‍याण विभाग, अंत्‍यावसायी वित्‍त विकास निगम और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को योजनाओं के लिये तय लक्ष्‍यों को पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्‍होंने फसल बीमा पोर्टल में अपडेट करने और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने की महत्‍वाकांक्षी आचार्य विद्यासागर योजना के प्रकरणों में ऋण का शीघ्र वितरण करने सुनिश्चित किया।

बैठक में जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र की महाप्रबंधक ज्‍योति सिंह, डीडी नाबार्ड,आरसीटी डायरेक्‍टर पवन गुप्‍ता, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, सहायक प्रबंधक राजेश पटेल, अग्रणी जिला प्रबंधक मेजरस किंडो और सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button