दुर्घटनामध्यप्रदेश

सिलौंडी के आगे कोसम घाट में हुई हाथी की मौत: जबलपुर के विटरनरी डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम वन अमले ने चिता बनाकर अधिकारियों की मौजूदगी में किया अंतिम संस्कार 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

सिलौंडी के आगे कोसम घाट में हुई हाथी की मौत: जबलपुर के विटरनरी डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम वन अमले ने चिता बनाकर अधिकारियों की मौजूदगी में किया अंतिम संस्कार 

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा -सिलौंडी से सटे हुए कोसम घाट में एक हाथी की हुई मौत हाथी की मौत किन कारणों से हुई पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। वन विकास निगम कुंडम परियोजना के संभागीय प्रबंधक राहुल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 58 वर्षीय नर मादा हाथी की मौत हुई है। हाथी को लेकर साधु बाबा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। विश्वविद्यालय जबलपुर के डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉक्टर अमोल रोकड़े डॉक्टर अनूप वैश्य डॉ रवि सोनी डॉक्टर निधि राजपूत डॉक्टर हिमांशु जायसवाल ने मंगलवार सुबह मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया। जबलपुर डिप्टी कलेक्टर प्रगति तन्वी क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक बृजेश झा की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया चिकित्सकों के द्वारा सैंपल सागर भेजे जाएंगे।

*मृत्यु के कारणों की जांच*

पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने हाथी के शव की जांच की और मृत्यु के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। डॉक्टरों ने बताया कि हाथी की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की आवश्यकता है। जानकारी के अनुसार पूछताछ में यह पता चला है कि हाथी को साधु बाबा अपने साथ लेकर भिक्षा मांगने का काम करते थे हाथी टीकमगढ़ निवासी महिला का बताया जा रहा है साधुओ से आगे की पूछताछ जारी है।

*अंतिम संस्कार*

क्षेत्रीय महाप्रबंधक की उपस्थिति में हाथी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अंतिम संस्कार के दौरान सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

*वन विभाग की कार्रवाई*

वन विभाग ने हाथी की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारी इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं और आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

*स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया*

स्थानीय लोगों ने हाथी की मौत पर दुख व्यक्त किया है और वन विभाग से मांग की है कि हाथी की मौत के कारणों की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे हाथियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

Related Articles

Back to top button