Blogप्रशासनमध्यप्रदेश

जबलपुर मेडिकल में पीएम के पहले जिंदा हुआ मुर्दा, डॉक्टरों ने किया था मृत घोषित

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर मेडिकल में चिकित्सकों की हददर्जे की लापरवाही सामने आई है। वहां भर्ती एक मरीज को मृत बता दिया गया। पीएम के लिए ले जाते समय परिजन की नजर गई, तो पता चला मरीज की सांस चल रही है। इसके बाद पूरे मेडिकल परिसर में हड़कम्प मच गया।

सिहोरा निवासी 66 वर्षीय इंद्रजीत कुमार को हृदय रोग से पीड़ित होने पर 26 जनवरी की रात निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से रेफर किए जाने पर देर रात मेडिकल में भर्ती कराया गया। वहां उन्हें मृत बता दिया गया। 27 जनवरी को सुबह इंद्रजीत को पीएम के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान उनकी सांस चलते देख परिजन वापस चिकित्सकों के पास लेकर पहुंचे और प्रबंधन के समक्ष विरोध दर्ज कराया। कुछ ही देर में मामला हर जगह चर्चा में आ गया। इंद्रजीत को फिर से तीसरी मंजिल पर सर्जरी वार्ड में भर्ती किया गया। वहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button