Blogमध्यप्रदेश

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज से 28 जनवरी तक आयोजित होगा आनंद उत्सव 2025 का कार्यक्रम

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 28 जनवरी 2025 के मध्य ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर परम्परागत खेल-कूद और स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी। ग्रामीण क्षेत्र या नगरीय क्षेत्र में 14 से 24 जनवरी तथा विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम 24 से 28 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे।

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा आनंद उत्सव के आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। कलेक्टर श्री यादव द्वारा जिले में आनंद उत्सव के आयोजन में आवश्यक सहयोग हेतु श्री अनिल कांबले डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर को नियुक्त किया है।

Related Articles

Back to top button