प्रशासनमध्यप्रदेश

महिलाओं का सशक्तिकरण समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कलयुग की कलम से राकेश यादव

महिलाओं का सशक्तिकरण समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कलयुग की कलम बहोरीबंद-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री समुदाय नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू कोर्स के छात्र-छात्राओं को बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडे द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया। बहोरीबंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री पांडे ने छात्र-छात्राओं से अपील की, कि वे अपनी प्रयोगशालाओं को गांवों में ले जाकर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करें और स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रयास करें।

विधायक श्री पांडेय ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार लाकर ही महिलाओं को सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी शिक्षा का उपयोग समाज सेवा के लिए करें और गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करें।
कार्यक्रम में अमित दीक्षित, रोहित गुप्ता और श्याम सुंदर सैनी जैसे समाज सेवकों ने भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उन्हें इस कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया। ब्लॉक समन्वयक अरविंद शाह ने सभी परामर्शदाताओं राम सिंह पटेल अवधेश बैरागी, आशीष तिवारी, विनोद सिह, उमा अवस्थी, धनीराम लोधी ने नवांकुर संस्था को इस दिशा में कार्य करने का आग्रह किया जिसमे सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button