प्रशासनमध्यप्रदेश

डीईओ ने शासकीय हाई स्कूल खमरिया एवं हरद्वारा का किया निरीक्षण फील्ड अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश

कलयुग की कलम से राकेश यादव

डीईओ ने शासकीय हाई स्कूल खमरिया एवं हरद्वारा का किया निरीक्षण फील्ड अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश

कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले में आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.पी. सिंह द्वारा लगातार सुदूर अंचलों के विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आकांक्षी विकासखण्ड रीठी के शासकीय हाई स्कूल खमरिया नंबर -1 एवं शासकीय हाई स्कूल हरद्वारा का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में बच्चों के शैक्षणिक स्तर का परीक्षण किया गया तथा अच्छे अंक लाने हेतु सुझाव दिए एवं स्वयं बच्चों की पूर्व परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों से पाठ्यक्रम प्रगति, रेमेडियल कक्षा, मासिक टेस्ट, छात्र उपस्थिति पर चर्चा की जाकर फील्ड अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी रहे।

Related Articles

Back to top button