शासकीय कन्या महाविद्यालय में एनडीआरएफ दल ने छात्राओं को दी आपदा एक्ट की जानकारी आपदा और खतरा के दौरान बचने के उपायों की दी गई जानकारी
कलयुग की कलम से राकेश यादव
शासकीय कन्या महाविद्यालय में एनडीआरएफ दल ने छात्राओं को दी आपदा एक्ट की जानकारी आपदा और खतरा के दौरान बचने के उपायों की दी गई जानकारी
कलयुग की कलम कटनी-शासकीय कन्या महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) दल ने महाविद्यालय की छात्राओं को आपदा और खतरे के दौरान बचाव हेतु अनेक महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। इस दौरान आपदा को परिभाषित करते हुए इसके प्राकृतिक एवं मानव जनित प्रकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही दल ने भारत सरकार द्वारा पारित आपदा एक्ट 2005 की जानकारी प्रदान की गई ।


एनडीआरएफ के अधिकारियों ने छात्राओं को आपदा और खतरा में अंतर समझाते हुए इनसे बचने के उपायों की भी जानकारी दी गई। इस दौरान छात्राओं को किसी आपदा के पश्चात प्राथमिक उपचार प्रदान कर लोगो की प्राण की रक्षा करने संबंधी जानकारी दी गई। आपदा के दौरान पीड़ित के रक्त प्रवाह को रोकने के उपाय सहित हड्डी टूट जाने पर किए जाने वाले उपायों तथा सर्पदंश के समय जहरीले और सामान्य सर्प की पहचान करने की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की जाकर दल ने छात्राओं की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया ।
कर्यक्रम के दौरान डीआईजीृ मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ दल के 30 सदस्यों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। जिसमें सहायक कमान्डेन्ट एस.ए. सिकन्दर एवं इंस्पेक्टर शिवपूजन की भूमिका महत्वपूर्ण रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के नेतृत्व में सभी शैक्षणिक, अशैक्षणिक, स्टाफ के अतिरिक्त छात्रायें उपस्थित थी।




