मध्यप्रदेश
लोकसभा चुनाव 2024: शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने कटनी जिले और मैहर जिले के बीच पुलिस अधिकारियों की हुई बॉर्डर मीटिंग
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
कटनी- लोकसभा चुनाव के चलते जिला कटनी एवं मैहर जिले के सीमावर्ती थाना के अनुभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने थाना प्रभारी के साथ बॉर्डर मीटिंग की गई। जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव कराने के लिए कार्य योजना तैयार की गई। दोनों ही जिलों के पुलिस अधिकारियों द्वारा सीमाओं पर आपसी सामंजस्य बनाने के लिए फरारी इनामी बदमाशों की धर पकड़ करने के लिए डाटा का आदन प्रदान किया गया। मीटिंग में कटनी नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा एवं मैहर नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक के साथ थाना प्रभारी बदेरा (मैहर) आदित्य सेन और थाना प्रभारी कुठला (कटनी) अभिषेक चौबे मौजूद थे।
#लोकसभा_चुनाव_2024 शांतिपूर्ण संपन्न कराने मैहर और कटनी जिले के पुलिस अधिकारियों की हुई बॉर्डर मीटिंग, साझा की अपराधों की गुप्त सूचनाएं, अपराधियों पर शिकंजा कसने साथ मिलकर करेंगे कार्य #katnipolice #Election2024 #MCC pic.twitter.com/92gR6pNiru
— SP KATNI (@sp_katni) March 22, 2024




