मध्यप्रदेश

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा वन मंडल अंतर्गत रामपुर-तिलमन गांव के बीच दो बच्चों के साथ दिखा मादा तेंदुआ, वन विभाग ने शुरू किया सर्चिंग ऑपरेशन

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- जिले के ढीमरखेड़ा वन मंडल अंतर्गत रामपुर और तिलमन गांव के बीच में रात में खेत की तकवारी करने के दौरान किसान नर्मदा पटेल को दो शावकों के साथ मादा तेंदुआ दिखने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामले की जानकारी लगने के बाद वनविभाग का अमला सक्रिय हो गया है। आसपास के जंगल की लगातार सर्चिंग की जा रही है। रेंजर अजय मिश्रा ने बताया की दो शावकों के साथ मादा तेंदुए की जानकारी डीएफओ कटनी को दी जा चुकी है। लोगों को जंगली जानवर से सतर्क रहने के संबंध में भी वन विभाग सलाह दे रहा है। आसपास के जंगलों की लगातार सर्चिंग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button