प्रशासनमध्यप्रदेश
.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना श्रमिक पंजीयन एवं समस्त योजनाओं में हितलाभ हेतु आवेदन की प्रक्रिया हई ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त किये जाने के प्रावधान है
कलयुग की कलम से राकेश यादव
म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना श्रमिक पंजीयन एवं समस्त योजनाओं में हितलाभ हेतु आवेदन की प्रक्रिया हई ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त किये जाने के प्रावधान है
कलयुग की कलम कटनी-म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना अंतर्गत श्रमिक पंजीयन एवं समस्त योजनाओं में हितलाभ हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया मंडल के पोर्टल (https://labour.mp.gov.in) के माध्यम से ऑनलाईन कर दी गई है।
जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि नवीन प्रक्रिया के अंतर्गत किसी भी आवेदक द्वारा मंडल के पोर्टल पर स्वयं अथवा किसी कियोस्क (एम.पी. ऑनलाईन , लोक सेवा क्रेन्द्र, कामन सर्विस सेंटर) की सहायता से पंजीयन अथवा योजना अंतर्गत हितलाभ हेतु पंजीकृत श्रमिकों अथवा उनके आश्रितों द्वारा आवेदन किया जा सकता है।
ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों का निराकरण संबधित जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों द्वारा किया जावेगा। श्रम विभाग द्वारा हितग्राहियों से इस प्रक्रिया का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है।




