मध्यप्रदेश

लोक सेवा प्रदान गारंटी अधिनियम के तहत पदाभिहित अधिकारी स्वप्रेरणा से करें समय-सीमा के बाह्य प्रकरणों का निराकरण कलेक्टर श्री यादव

कलयुग की कलम से राकेश यादव

लोक सेवा प्रदान गारंटी अधिनियम के तहत पदाभिहित अधिकारी स्वप्रेरणा से करें समय-सीमा के बाह्य प्रकरणों का निराकरण कलेक्टर श्री यादव

◾कटनी – मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत सीमांकन तथा नामांतरण के आवेदनों का समय-सीमा में निपटारा करना अधिसूचित सेवाओ मे शामिल है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा समीक्षा के दौरान पाया गया कि 27 सितंबर की स्थिति में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत जिले में अनुविभाग स्तर पर सीमांकन के कुल 1094 तथा नामांतरण के कुल 61 आवेदन समय-सीमा के बाहर लंबित है।

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी आदेश में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी कटनी, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा एवं विजयराघवगढ़ को समय -सीमा के बाहर लंबित सीमांकन एवं नामांतरण के आवेदनों पर संबंधित पदाभिहित अधिकारी को स्वप्रेरणा से अपील में लेकर अधिनियम की धारा 7 के प्रावधनों के तहत कार्यवाही कर 7 दिवस में अवगत करानें हेतु निर्देशित किया गया है।

इन न्यायालयों मे इतने प्रकरण लंबित

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी आदेशानुसार न्यायालय तहसील कटनी नगर में सीमांकन के 104 तथा नामातरण के 21 आवेदन पोर्टल पर समय-सीमा के बाहर लंबित पाए गए। इसी प्रकार तहसील कटनी में सीमांकन के 1 तथा नामातरण के 2 आवेदन, तहसील ढीमरखेड़ा में सीमांकन के 3 आवेदन, तहसील बड़वारा में सीमांकन के 13 आवेदन, तहसील बहोरीबंद में सीमांकन के 84 तथा नामातरण के 15 आवेदन, तहसील रीठी में सीमांकन के 2 तथा नामातरण के 1 आवेदन, तहसील विजयराघवगढ़ में सीमांकन के 194 आवेदन, तहसील स्लीमनाबाद में सीमांकन के 22 तथा नामातरण के 1 आवेदन, नायब तहसीलदार उबरा तहसील विजयराघवगढ़ में सीमांकन के 19 आवेदन, नायब तहसीलदार कारीतलाई तहसील विजयराघवगढ़ में सीमांकन के 2 आवेदन, नायब तहसीलदार कौंडिया जिला कटनी में सीमांकन के 28 तथा नामातरण के 6 आवेदन, नायब तहसीलदार देवराकला तहसील विजयराघवगढ़ में सीमांकन के 2 तथा नामातरण के 1 आवेदन आवेदन समय सीमा के बाहर है।

इसी प्रकार नायब तहसीलदार बचौया तहसील बहोरीबंद में सीमांकन के 10 तथा नामातरण के 5 आवेदन, नायब तहसीलदार बडगांव जिला कटनी में सीमांकन के 87 तथा नामातरण के 1 आवेदन, नायब तहसीलदार विलायतकला तहसील बड़वारा में सीमांकन के 14 आवेदन, नायब तहसीलदार उमरियापान तहसील ढीमरखेड़ा में सीमांकन के 35 तथा नामातरण के 2 आवेदन, नायब तहसीलदार पहाड़ी तहसील कटनी में सीमांकन के 94 तथा नामातरण के 1 आवेदन, नायब तहसीलदार बाकल तहसील बहोरीबंद में सीमांकन के 44 आवेदन, नायब तहसीलदार बिलहरी तहसील रीठी में सीमांकन के 60 तथा नामातरण के 1 आवेदन, नायब तहसीलदार मुड़वारा तहसील कटनी में सीमांकन के 70 आवेदन, नायब तहसीलदार सिनगौैडी तहसील विजयराघवगढ़ में सीमांकन के 166 आवेदन, नायब तहसीलदार सिलौडी तहसील ढीमरखेड़ा में सीमांकन के 40 आवेदन, नजूल तहसीलदार कटनी में नामांतरण के 2 आवेदन, नायब तहसीलदार पिपरिया कला में नामांतरण का 1 प्रकरण सहित नायब तहसीलदार हीरापुर कौडिया तहसील कटनी में नामांतरण का 1 प्रकरण सयम -सीमा के बाहर है।

आवेदनों का निर्धारित समय- सीमा में निराकरण नहीं किये जाने पर प्रत्येक प्रकरण पर 500 रूपये से 5 हजार रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान है

Related Articles

Back to top button