मध्यप्रदेश

अनंत चतुर्दशी के पहले दिन से लेकर दूसरे दिन भी उमरिया पान ढीमरखेड़ा क्षेत्र में हुआ गणेश विसर्जन जमकर थिरके भक्त ढोल नगाड़े एवं डीजे की धुन पर

कलयुग की कलम से राकेश यादव

अनंत चतुर्दशी के पहले दिन से लेकर दूसरे दिन भी उमरिया पान ढीमरखेड़ा क्षेत्र में हुआ गणेश विसर्जन जमकर थिरके भक्त ढोल नगाड़े एवं डीजे की धुन पर 

कलयुग की कलम-उमरिया पान ढीमरखेड़ा सहित अनंत चतुर्दशी के मौके पर बरसते पानी में गणपति का विसर्जन किया गया बुजुर्ग युवा महिलाएं एवं बच्चों सहित लोगों ने बड़े उत्साह पूर्वक चल समारोह में डीजे की धुन पर डांस करते हुए नगर भ्रमण कर प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किए हुए विसर्जन कुंडो में पहुंच कर महा आरती कर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ का नारा लगाते हुए नम आंखों से गणेश विसर्जन किया

इस दौरान उमरियापान थाना प्रभारी, सिद्धार्थ राय गणेश विसर्जन के दौरान अपनी टीम के साथ मिलकर बेहद प्रभावी तरीके से कार्य किया। जब पूरा क्षेत्र भारी बारिश से भीग रहा था, उस समय भी उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का अपने स्टाफ के साथ कड़ाई से पालन किया।

अपनी टीम के साथ सुरक्षाव्यस्था को लेकर तैनात थाना प्रभारी 

उन्होंने न केवल अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाया, बल्कि आम जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। गणेश विसर्जन के समय, आमतौर पर भीड़भाड़, यातायात जाम, और अप्रिय घटना भी सामने आती है ऐसे में सिद्धार्थ राय ने स्थानीय लोगों के सहयोग से विसर्जन स्थल पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की। उन्होंने टीम को छोटी-छोटी टुकड़ियों में विभाजित कर हर प्रमुख मार्ग और विसर्जन स्थल पर निगरानी रखने का आदेश दिया जिससे चल समारोह में किसी प्रकार की समस्यााएं उत्पन्न ना हो।

Related Articles

Back to top button