मध्यप्रदेश

साइबर क्राइम से बचने कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने जारी की एडवाइजरी, लुभवाने ऑफर में ना पड़े, सावधान रहें..सुरक्षित रहें

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- मध्य प्रदेश में लगातार साइबर क्राइम संबंधी अपराध बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे लेकर कटनी जिले के एसपी अभिजीत रंजन ने एडवाइजरी जारी की है। कि अपराध के बढ़ने का मुख्य कारण लालच बताया गया है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में लगातार साइबर संबंधी अपराध बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं एसपी ने आम आदमी से अपील की है कि वो किसी लुभवाने ऑफर में ना पड़े जो आपको लोन दिलाने का लालच देते है लॉटरी के नाम पर भी लालच दिया जाता है, ऐसे किसी लुभावने ऑफर से दूर रहना चाहिए। ओटीपी पिन नंबर या यूपीआई और क्रेडिट कार्ड के पीछे लिखा सीवीवी नंबर किसी को न बताए। इस सावधानी से होने वाले फ्रॉड से बचा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button