प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर अवि प्रसाद एवं बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में उमरियापान में पशुधन क्रय मेले का किया गया आयोजन,279 पशुओं का किया जाएगा क्रय पशुपालन से समूह सदस्यों का होगा आर्थिक विकास,8 पशुओं का किया क्रय

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर अवि प्रसाद एवं बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में उमरियापान में पशुधन क्रय मेले का किया गया आयोजन,279 पशुओं का किया जाएगा क्रय पशुपालन से समूह सदस्यों का होगा आर्थिक विकास,8 पशुओं का किया क्रय

MP कटनी उरियापान:- स्वसहायता समूह के सदस्यों की आजीविका के उन्नयन हेतू शनिवार को उमरियापान शासकीय गौशाला में पशुधन क्रय मेला का आयोजन किया गया।

मेले में ग्रामीण क्षेत्र से स्व सहायता समूह के सदस्य पहुँचे और पशुधन क्रय किया। विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना से समूह सदस्यों का आर्थिक विकास होगा। रोजगार का यह अच्छा साधन है। दूध का संग्रह होगा। जिससे लोगों की आमदनी भी बढ़ेंगी।

दुग्ध संघ के सीईओ बीपी सिंह ने कहा कि पशुओं से मिलने वाले दूध का क्रय किया जाएगा। इसके लिए समूह सदस्यों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 वाटरशेड विकास के तहत मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह सदस्यों की आजीविका उन्नयन हेतू एनआरएलएम और वाटरशेड के सहयोग से पशुधन क्रय मेला आयोजित किया गया।उन्होंने बताया कि अभी हरियाणा से 20 पालतू पशुओं (मुर्रा प्रजाति की भैंस) को लाया गया है।जबकि स्व सहायता समूह के सदस्यों के लिए 279 पशुओं को अभी और लाया जाएगा।विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी,कलेक्टर अवि प्रसाद,जिला सीईओ शिशिर गेमावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेले में 8 समूह के हितग्राहियों को पशुओं का वितरण किया। इस मौके पर सरपंच अटल ब्यौहार,जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे,जिला पंचायत सदस्य प्रिया सिंह, कविता राय, विजय दुबे, राजेश चौरसिया, राजेश ब्यौहार,बसंत चौरसिया,मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह, प्रशांत राय,संतोष दुबे, पंकज राय, प्रदीप चौरसिया, प्रमोद असाटी,जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी, सहायक यंत्री आनंद उसरेठे, उपयंत्री मनीष हल्दकार, सचिव सतीश गौतम, ग्राम रोजगार सहायक अतुल चौरसिया सहित विभागीय प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोगों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button